Mutual fund kya hai: आपने टीवी पर म्युचुअल फंड सही है इस प्रकार के ऐड जरूर देखे होंगे और इन ऐड को देखने के बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि “म्यूचुअल फंड क्या है” और आपकी जानकारी के लिए बता दे, म्युचुअल फंड शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का एक सामूहिक निवेश का साधन है।
अर्थात म्युचुअल फंड एक प्रकार का सामूहिक निवेश है जिसमें कई सारे निवेशक मिलकर अपने पैसे को म्युचुअल फंड कंपनियों में लगाते हैं। और म्युचुअल फंड में लगाए गए निवेशकों के पैसे को पेशेवर फंड प्रबंधक (Fund Manager) संभालते हैं, और फंड प्रबंधक निवेशकों के पैसे को विभिन्न संपत्तियों जैसे स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज और रियल एस्टेट, आदि में निवेश करते है, ताकि वह अपने निवेशकों को अधिक से अधिक रिटर्न बनाकर दे सके।
म्युचुअल फंड में निवेशकों को लाभ कैसे प्राप्त होता है?
म्युचुअल फंड एक प्रकार का ट्रस्ट होता है जहां लाखों निवेशक अपनी धनराशि को एकत्रित कर मार्केट में लगाते हैं, एक निवेशक जब म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश करता है तो उसे उस म्युचुअल फंड का अपनी निवेश की गई धनराशि के अनुसार NAV (नेट एसेट वैल्यू) प्राप्त होता है,
और NAV म्यूचुअल फंड में निवेशको द्वारा निवेश किए गए पैसों की कुल कीमत को एक यूनिट के रूप में दर्शाता है, और म्युचुअल फंड में होने वाली आमदनी या लाभ निवेशकों को NAV के रूप में प्राप्त होती है।
हम आशा करते हैं आप समझ गए होंगे म्युचुअल फंड क्या होते हैं और यदि आप म्युचुअल फंड से संबंधित जानकारियां प्रतिदिन पढ़ना चाहते हैं या म्यूचुअल फंड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं और प्रतिदिन म्युचुअल फंड से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।
People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: म्युचुअल फंड में निवेशकों का पैसा कौन संभालता है?
उत्तर: म्युचुअल फंड में निवेश को द्वारा निवेश किए गए पैसे को फंड मैनेजर अर्थात फंड प्रबंधक संभलता है।
प्रश्न: म्युचुअल फंड मैनेजर निवेशकों का पैसा कहां निवेश करता है?
उत्तर: निवेशको द्वारा म्युचुअल फंड में निवेश किए गए पैसे को विभिन्न संपत्तियों मैं निवेश किया जाता है, जैसे: स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज और रियल एस्टेट, आदि।
प्रश्न: म्यूचुअल फंड में कितने साल निवेश कर सकते हैं?
उत्तर: म्युचुअल फंड की अधिकतर स्कीम में निवेश की कोई सीमा नहीं होती है आप म्युचुअल फंड में जब चाहे अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और उसे निकाल भी सकते हैं, किंतु कुछ क्लोज एंड स्कीम ऐसी भी होती हैं जिनमें 3 से 4 वर्ष का लॉकिंग रहता है, अर्थात इन स्कीम में आप तीन से चार वर्ष तक अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं।