म्युचुअल फंड निवेशकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका सबसे बड़ा कारण है कि म्यूचुअल फंड लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न भी दे रहे हैं। किंतु ध्यान रहे म्युचुअल फंड से आपको जितना फायदा होता है उतना ही नुकसान भी हो सकता है।
इसलिए आपको म्यूचुअल फंड से क्या नुकसान हो सकता है, इसकी पूरी जानकारी होनी आवश्यक है। और इस लेख में आपको इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
म्यूचुअल फंड के नुकसान क्या है?
म्यूचुअल फंड के कुछ संभावित नुकसान यहां आपके साथ साझा किए गए हैं जो कि निम्नलिखित हैं:
#1: म्युचुअल फंड बाजार जोखिम
म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन काम करता है, यहां शेयर बाजार की तरह काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड का अधिकतम पैसा शेयर बाजार में ही निवेश रहता है, और यदि शेयर बाजार गिरता है तो आपके म्युचुअल फंड का मूल्य काफी कम हो सकता है।
#2: म्युचुअल फंड शुल्क और खर्च
म्युचुअल फंड को चलाने के लिए पेशेवर फंड मैनेजर नियुक्त किया जाता है, और फंड मैनेजर की फीस के साथ-साथ म्युचुअल फंड में विभिन्न प्रकार के शुल्क और खर्च लिए जाते हैं, जो की सभी शुल्क और खर्च म्युचुअल फंड निवेशकों के निवेश राशि से काटे जाते है।
अर्थात म्युचुअल फंड निवेशक को म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए विभिन्न प्रकार के शुल्क और खर्च देने होते हैं जैसे की: प्रबंधन शुल्क, लोड शुल्क, और रिडेम्पशन शुल्क आदि। और यह शुल्क आपके रिटर्न को कम कर सकते हैं।
#3: म्युचुअल फंड प्रबंधन दुरुपयोग
अगर आप किसी ऐसे म्युचुअल फंड में निवेश करने लगते हैं जिसका प्रबंधक या फंड मैनेजर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहा है, तो आपका पैसा यहां डूब भी सकता है।
#4: म्युचुअल फंड प्रबंधन जोखिम
यदि म्युचुअल फंड को चलाने वाला फंड मैनेजर लगातार गलत निर्णय लेता है और समय से पूर्व ही शेयर का क्रय विक्रय करता है, या किसी गलत कंपनी के स्टॉक में निवेश कर देता है, तो यहां आपके रिटर्न काफी ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं और आपको यहां नुकसान भी देखने को मिल सकता है।
#5: म्युचुअल फंड मुद्रास्फीति जोखिम
यदि मुद्रास्फीति की दर आपके म्यूचुअल फंड के रिटर्न से अधिक है, तो आपकी क्रय शक्ति समय के साथ कम हो सकती है।
#6: अतीत का प्रदर्शन भविष्य की गारंटी नहीं देता है
जो म्युचुअल फंड अपने पिछले वर्षों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा यह निश्चित नहीं है, अर्थात जो म्युचुअल फंड 5 या 10 साल से रेगुलर अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे रहा था, वह आने वाले वर्षों में भी अच्छा रिटर्न देता रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है।
#7: विविधीकरण जोखिम
किसी एक सेक्टर या किसी एक म्युचुअल फंड में किया गया निवेश जोखिम का कारण बन सकता है, क्योंकि यदि उस म्युचुअल फंड या जीस सेक्टर के फंड में आपने निवेश किया है उसका प्रदर्शन खराब रहता है, तो आपका पैसा डूब सकता है।
#8: तुरंत पैसे ना मिलने का जोखिम
अगर कभी आपको पैसे की जरूरत पड़ जाती है और आप अपने म्युचुअल फंड का पैसा निकालना चाहते हैं तो ऐसे में आपको म्युचुअल फंड से तुरंत पैसा नहीं मिलता है, यहां आपको पैसा मिलने में 4 से 5 दिन या उससे भी अधिक समय लग सकता है।
#9: म्युचुअल फंड पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता।
म्युचुअल फंड को फंड मैनेजर चलता है जिस पर आपका किसी प्रकार का कंट्रोल नहीं होता है अर्थात आप अपना पूरा पैसा फंड मैनेजर को दे देते हैं, इसके बाद फंड मैनेजर जहां चाहे आपके पैसे को निवेश कर सकता है, आप अपनी इच्छा से किसी भी कंपनी के शेयर को नहीं खरीद सकते हैं।
नॉट: म्यूचुअल फंड विभिन्न प्रकार के होते हैं और उनकी अपनी विशेषताएं और जोखिम प्रोफाइल होती हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको अपनी आवश्यकताओं और अपने लक्ष्यों के लिए सही फंड चुनने के लिए सावधानीपूर्वक शोध करना चाहिए, साथ ही किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: क्या म्यूचुअल फंड खतरनाक है?
उत्तर: म्युचुअल फंड खतरनाक नहीं होते हैं यह निवेश करके मुनाफा कमाने का एक माध्यम है, हालांकि म्युचुअल फंड में उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं, जिसके कारण यहां आपको नुकसान होने की भी संभावना रहती है।
प्रश्न: म्युचुअल फंड में नुकसान कैसे होता है?
उत्तर: फंड मैनेजर द्वारा सही समय पर सही निर्णय नहीं लेने पर, गलत स्टॉक में पैसा निवेश करने पर, और फंड मैनेजर का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है, एवं शेयर बाजार में काफी ज्यादा गिरावट आ जाती है, तो इन सभी कारणों से म्युचुअल फंड में नुकसान हो सकता है।
प्रश्न: म्यूचुअल फंड कितने साल तक रखना चाहिए?
उत्तर: म्युचुअल फंड आपको एक या दो साल में अच्छा रिटर्न नहीं देते हैं, किंतु यदि आप कम से कम 5 या 10 साल के लिए निवेश रखते हैं तो यह आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है इसलिए म्युचुअल फंड में कभी भी 5 वर्ष से कम निवेश नहीं करना चाहिए।