एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? (How to Invest in SBI Mutual Funds?)



SBI (भारतीय स्टेट बैंक) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसे “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया” (State Bank of India) के नाम से भी जाना जाता है, एसबीआई एक सरकारी बैंक होने के कारण अधिकांश लोग एसबीआई के म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे।

ऐसे में बात की जाए “एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें” तो इससे संबंधित 5 सर्वश्रेष्ठ एसबीआई म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने के तरीके यहां आपके साथ शेयर किए गए हैं। 

एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

SBI Mutual Funds मैं पैसा निवेश करने के तरीके

यहां आपको एसबीआई म्युचुअल फंड में पैसे निवेश करने के 5 तरीके बताए गए हैं, जो की निम्नलिखित है: 

#1: SBI बैंक के माध्यम से SBI Mutual Funds में पैसा निवेश करें। 

एसबीआई म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने के लिए आप अपने क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक में जाकर, म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है, 

आप एसबीआई बैंक में एसबीआई म्युचुअल फंड से संबंधित सभी फंड्स की जानकारी प्राप्त करके अपने अनुभव अनुसार एक अच्छे फंड का चुनाव करके, उसमें अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। 

#2: Angel One ऐप के माध्यम से SBI Mutual Funds में पैसा निवेश करें।

Angel One एक प्रमुख भारतीय फिनटेक कंपनी है, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश करने जैसी सेवाएँ प्रदान करती है, और Angel One आपको म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने का भी अवसर प्रदान करती है, और आप एंजेल वन ऐप के माध्यम से एसबीआई म्युचुअल फंड में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

Angel One ऐप के माध्यम से म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको यहां सबसे पहले अपना एक डीमैट अकाउंट बनाना होता है और डिमैट अकाउंट बनाने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता होना आवश्यक है। आपको डिमैट अकाउंट बनाने के लिए अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी होती है और उसके बाद आप Angel One app के माध्यम से एसबीआई म्युचुअल फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं।

Angel One App Link

#3: SBI Mutual Fund- InvesTap ऐप के माध्यम से निवेश करें।

एसबीआई म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने के लिए एसबीआई बैंक ने एक ऐप लॉन्च की है, जिसका नाम “SBI Mutual Fund- InvesTap” ऐप है, आप इस ऐप के माध्यम से एसबीआई के सभी एक्टिव फंड्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जिसके अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

#4: Groww Stocks ऐप के माध्यम से SBI Mutual Funds में पैसा निवेश करें।

Groww एक भारतीय फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म है, Groww ऐप के माध्यम से आप शेयर बाजार और म्युचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं, हालांकि Groww ऐप को शेयरों (स्टॉक्स) की खरीदारी और बिक्री के लिए डिजाइन किया गया है, 

किंतु यह ऐप आपको म्युचुअल फंड में भी पैसा निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है, Groww ऐप के माध्यम से आप एसबीआई के सभी म्युचुअल फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं।

#5: Upstox ऐप के माध्यम से SBI Mutual Funds में पैसा निवेश करें।

Upstox एक प्रमुख भारतीय डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म है, यह ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है, यह भारत की सर्वश्रेष्ठ डिस्काउंट निवेश सेवा प्रदान करने वाली ऐप है, Upstox ऐप के माध्यम से आप शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज़, और अन्य वित्तीय साधनों में पैसा निवेश कर सकते हैं, और साथ ही आप यहां ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। 

और इसके साथ ही आप Upstox app के माध्यम से एसबीआई म्युचुअल फंड में भी पैसा निवेश कर सकते हैं।

Upstox App Link

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

प्रश्न: म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है?

उत्तर: म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, और आधार कार्ड होना आवश्यक है, म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको अपनी केवाईसी करना आवश्यक है।

प्रश्न: एसआईपी (SIP) और एकमुश्त निवेश में क्या अंतर है?

उत्तर: एसआईपी एक तरह की नियमित निवेश योजना है, जिसमें आप मासिक या त्रैमासिक आधार पर निवेश कर सकते हैं। किन्तु एकमुश्त निवेश में आप एक बार में एक बड़ी राशि निवेश करते हैं।

प्रश्न: क्या मैं म्यूचुअल फंड से पैसे कभी भी निकाल सकता हूँ?

उत्तर: जी हाँ, आप म्यूचुअल फंड से अपने पैसे किसी भी समय निकाल सकते हैं, हालांकि कुछ योजनाओं में एक लॉक-इन अवधि हो सकती है, जैसे कि: टैक्स सेविंग फंड (ELSS) जिसमें 3 साल की लॉक-इन अवधि रहती है। आप इस प्रकार के फंड से 3 साल पूरे होने के बाद ही पैसा निकाल सकते हैं।

प्रश्न: क्या म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा है?

उत्तर: जी हाँ, म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा है, यदि आप किसी गलत म्युचुअल फंड में पैसा निवेश कर देते हैं तो आपका पैसा खत्म भी हो सकता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment