म्यूचुअल फंड में क्या पैसा डूब सकता है? 100% सही जानकारी



शेयर बाजार (Share Market) या म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किया गया निवेश खतरे में रहता है, यहां आपको लाभ के साथ-साथ घाटा भी लग सकता है, यदि आप यहां बिना सोचे समझे, बिना कोई रणनीति बनाएं, बिना किसी सूझ बुझ या जानकारी के पैसा निवेश कर देते हैं, तो आपका पूरा पैसा यहां डूब सकता है।

म्यूचुअल फंड में क्या पैसा डूब सकता है

हां आपने सही पढ़ा है म्युचुअल फंड में आपका पैसा डूब सकता है, किंतु यह पूरी तरह से डूब जाए यह संभव नहीं है, क्योंकि म्‍यूचुअल फंड मैं निवेशको का पैसा शेयर, बॉन्ड, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, आदि मैं कई अलग-अलग जगह लगाया जाता है, अर्थात यदि आप म्युचुअल फंड में ₹500 निवेश करते हैं तो आपके ₹500 लगभग 20 से 30 कंपनियों में विभाजित हो जाते है और यह आपके जोखिम को कम कर देता है।

किंतु इससे यह साबित नहीं होता है कि आपका पैसा म्युचुअल फंड में नहीं डूबेगा, बस म्युचुअल फंड में आपके निवेश पर जोखिम कम हो जाता है, और आगे हमने आपको म्युचुअल फंड में पैसा क्यों डूब सकता है और म्युचुअल फंड में पैसा डूबने से कैसे बचाएं से संबंधित जानकारी दी हैं। 

म्यूचुअल फंड में क्यों डूब सकता है पैसा?

  • म्युचुअल फंड शेयर बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है और जब शेयर बाजार में भारी गिरावट आती है, तो म्युचुअल फंड का मूल्य भी घट जाता है। 
  • अगर म्युचुअल फंड के फंड मैनेजर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है और वह सही जगह निवेश करने में गलत निर्णय लेता है तो आपका पैसा डूब सकता है। 
  • म्युचुअल फंड के कुछ फंड अधिक जोखिम वाले होते हैं, जैसे कि: इक्विटी फंड, बैलेंस फंड। इन फंड्स में सबसे अधिक जोखिम होता है, वहीं दूसरी ओर मुनाफा भी सबसे अधिक होता है, यदि इन फंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो आपका पैसा यहां डूब सकता है। 
  • यदि आप जल्दबाजी में, बिना किसी रिसर्च एवं जानकारी के यूं ही किसी फंड में निवेश कर देते हैं जिसका प्रदर्शन सबसे खराब है, तो यहां आपका पैसा डूब सकता है।
  • यदि आप अधिक जोखिम वाले फंड में कम समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं तो आपका पैसा यहां डूब सकता है।

म्युचुअल फंड में पैसा डूबने से कैसे बचाएं?

  • म्युचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश अच्छा रिटर्न देता है, म्युचुअल फंड में आपको अपना निवेश 5 वर्ष से अधिक रखना चाहिए। 
  • कभी भी अपना पैसा किसी एक फंड में न रखकर लगभग 5 अलग-अलग फंड में निवेश करें, इससे आपके पैसे के ढूंढने का खतरा कम हो जाता है।
  • किसी भी फंड में निवेश करने से पहले फंड का प्रदर्शन, फंड मैनेजर का अनुभव, फंड की रेटिंग, आदि देखकर निवेश करें।
  • SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से नियमित रूप से, बिना बाजार के उतार-चरण को देखे निवेश करते रहे, यह लंबे समय में आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है।
  • यदि आप एक नए निवेशक हैं और आपको म्युचुअल फंड की अधिक जानकारी नहीं है, तो आपको एक निवेश सलाहकार से सलाह लेकर निवेश करना चाहिए।

हम आशा करते हैं आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह समझ गए होंगे कि म्युचुअल फंड में क्या आपका पैसा डूब सकता है या नहीं। दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी विचार उत्पन्न हो रहे हैं उन्हें कमेंट के माध्यम से हमारे साथ और हमारे अन्य पाठकों के साथ साझा अवश्य करें।

People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: म्यूचुअल फंड कितने साल तक रखना चाहिए?

उत्तर: म्युचुअल फंड के निवेश को बढ़ने के लिए आपको 5 से 10 वर्ष का समय देना चाहिए, और यदि आप 20 वर्ष से अधिक अपने निवेश को समय देते हैं तो आप म्युचुअल फंड के रिटर्न का अनुमान भी नहीं लगा पाएंगे।

प्रश्न: क्या म्यूचुअल फंड खतरनाक है?

उत्तर: जी नहीं, म्युचुअल फंड शेयर बाजार में पैसा निवेश करने का एक माध्यम है, हालांकि म्युचुअल फंड में कुछ जोखिम शामिल है, क्योंकि यह शेयर बाजार के उतार चढ़ाओ के पर निर्भर करता है, यदि शेयर बाजार नीचे गिरता है तो म्युचुअल फंड का मूल्य घट जाता है, वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार बढ़ता है तो म्युचुअल फंड का मूल्य बढ़ जाता है।

प्रश्न: 10 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

उत्तर: यदि आप म्युचुअल फंड में 25000 का Lumpsum निवेश करते हैं 10 साल के लिए, और यह 15% की दर से हर वर्ष बढ़ता है तो 10 साल में आपको यहां लगभग 76000 का प्रॉफिट होगा और इस हिसाब से 10 वर्ष में म्युचुअल फंड से आपको 3 गुना से अधिक रिटर्न प्राप्त होता हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment