म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं?



म्यूचुअल फंड में निवेश का कोई निश्चित समय नहीं है, क्योंकि अधिकांश लोग म्युचुअल फंड में SIP करते हैं, और sip के माध्यम से हम हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, जिसके कारण मार्केट के उतार चढ़ाव का हमारे फंड पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है।

ऐसे में म्युचुअल फंड में आप SIP के माध्यम से किसी भी समय या किसी भी दिन निवेश करना प्रारंभ कर सकते हैं, किंतु ध्यान रहे: म्युचुअल फंड में किया गया निवेश आपके व्यक्तिगत वित्तीय लक्ष्यों, सहनशीलता, जोखिम और निवेश की योजना पर निर्भर करता है। 

Mutual fund mein Paisa kab lagaye

और म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या म्युचुअल फंड में पैसा कब लगाना चाहिए इससे संबंधित यहां आपको महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे पूरा अवश्य पढ़ें। 

म्युचुअल फंड में पैसा लगाने से पूर्व ध्यान में रखने योग्य बातें 

यदि आप म्युचुअल फंड में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको कोई भी निवेश करने से पहले निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

#1: अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। 

म्युचुअल फंड में कोई भी निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश के लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए, जैसे की: घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी, अपने रिटायरमेंट के लिए, आदि।

यदि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बाद म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आप यह अनुमान लगा सकते हैं, कि आपको प्रतिमाह कितने रुपए की एसआईपी करनी चाहिए, आपको अंत में कितना पैसा म्युचुअल फंड से प्राप्त हो सकता है, आपको कौन सा फंड लेना चाहिए, आदि।

#2: अपने निवेश जोखिम को निर्धारित करें।

म्युचुअल फंड में पैसा डालने से पूर्व इस बात पर विचार करना आवश्यक है, कि आप कितना जोखिम उठा सकते हैं, अर्थात यदि म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने के बाद अचानक मार्केट गिर जाता है तो आप कितना जोखिम उठा सकते हैं।

इससे आपको अपने म्युचुअल फंड का चुनाव करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आप अपनी सहनशीलता एवं जोखिम के अनुरूप सही म्युचुअल फंड चुन सकेंगे। 

#3: निवेश की समय सीमा निर्धारित करें।

म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको अपनी निवेश की योजना तैयार करनी होगी, अर्थात आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आप कितने समय के लिए म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करेंगे, क्योंकि निवेश सीमा के आधार पर ही एक अच्छे म्युचुअल फंड का चुनाव किया जा सकता है, ताकि आपको अपनी समय अवधि अनुसार अच्छा मुनाफा मिल सके।

नॉट: अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, जोखिम का ध्यान रखें और निवेश की समय सीमा निर्धारित करने के बाद आप कभी भी किसी भी समय म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, ध्यान रहे एक छोटा निवेश भी आपको लंबे समय में अच्छा मुनाफा दे सकता है। म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने का कोई निश्चित समय नहीं है, आप जब चाहे तब SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

म्युचुअल फंड में कौन सा पैसा लगाएं?

  • यदि आपके पास अपनी बचत का अतिरिक्त पैसा है जिसे आप उपयोग में नहीं ले रहे हैं तो उस पैसे को आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। 
  • अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए, बच्चों की शादी के लिए या अपने बुढ़ापे के सहारे के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं, तो आप अपनी बचत का 10% से लेकर 20% तक प्रति माह म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। 
  • अपनी रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए आप म्युचुअल फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं। 
  • अपने पोर्टफोलियो को सुरक्षित करने के लिए आप म्युचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं म्यूचुअल फंड में विभिन्न प्रकार के स्टॉक को खरीदा जाता है और यह आपके जोखिम को काम करता है। 

People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: मुझे हर महीने म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?

उत्तर: शुरुआत में आप म्युचुअल फंड में ₹500 प्रति माह से लेकर ₹1000 प्रति माह तक निवेश कर सकते हैं, जिसे अपनी सुविधा अनुसार आगे बड़ा भी सकते हैं।

प्रश्न: म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं?

उत्तर: जब आप एक अच्छी नौकरी करने लगते हैं और आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती है, तब आप म्युचुअल फंड में पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं, म्युचुअल फंड में आप थोड़ा पैसा डालकर भी अधिक ब्याज कमा सकते हैं, म्युचुअल फंड में पैसा लगाकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। 

प्रश्न: म्युचुअल फंड में कितना पैसा लगाएं?

उत्तर: म्युचुअल फंड में आप अपनी कुल कमाई का 10% प्रतिमाह निवेश कर सकते हैं, आपका छोटा निवेश लंबे समय में आपको बाद रिटर्न दे सकता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment