मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे लिए कौनसा फंड सही है?



म्युचुअल फंड में आपके लिए सबसे अच्छा फंड कौनसा है यह आपके निवेश के तरीके, सहनशीलता, आपका लक्ष्य और आपके जोखिम क्षमता पर निर्भर करता है, और हर निवेशक के लिए अपनी आवश्यकता अनुसार फंड का चुनाव करना महत्वपूर्ण होता है। 

आपकी सहायता के लिए हमने यहां आपको एक सही म्युचुअल फंड का चुनाव कैसे करें से संबंधित जानकारी दी है। 

ऐसे पता करें आपके लिए कौन सा म्युचुअल फंड सही है। 

How do I know which fund is right for me in hindi

नीचे दिए कारकों के आधार पर आप अपने लिए एक अच्छा म्युचुअल फंड चुन सकते हैं:

#1: लंबी अवधि का निवेश

यदि आप अपने बच्चों की शादी, अपने रिटायरमेंट, या अपनी किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो आप इक्विटी फंड और बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं। किंतु ध्यान रहे इन फंड में जोखिम अधिक होता है और प्रॉफिट काफी ज्यादा मिलता है। 

#2: छोटी अवधि का निवेश

यदि आप अपने पैसे को छोटी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और अधिक जोखिम भी नहीं उठाना चाहते हैं तो आप लिक्विड फंड और डेट फंड्स मैं निवेश कर सकते हैं, यहां इक्विटी फंड के मुकाबले थोड़ा कम जोखिम होता है। किंतु यहां आपको कम प्रॉफिट मिलता है।

#3: नियमित आय वाला निवेश

यदि आपके पास एक बड़ी राशि के रूप में पैसा पड़ा हुआ है या आप रिटायर हो चुके हैं और अपने रिटायरमेंट के पैसे को म्युचुअल फंड में डालकर नियमित आय प्राप्त करना चाहते हैं तो आप म्युचुअल फंड के SWP प्लान के अंतर्गत “मासिक आय योजना” वाले फंड में निवेश कर सकते हैं, यहां आपको नियमित रूप से प्रतिमाह एक निश्चित आय मिलती रहेगी और साथ ही आपका पैसा भी बढ़ता रहेगा। 

#4: कम जोखिम अधिक मुनाफे वाला निवेश

यदि आप कम जोखिम लेकर अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए हाइब्रिड फंड उपयोगी साबित हो सकता हैं, हाइब्रिड फंड इक्विटी और डेट फंड का मिश्रित रूप है, जोकि कम जोखिम वाले होते हैं एवं आपको अधिक मुनाफा देने में सक्षम होते हैं। 

म्युचुअल फंड का चुनाव करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

जब आप जान जाते हैं आपको किस प्रकार के म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए, तो किसी भी फंड में निवेश करने से पहले निम्नलिखित तरीकों से फंड की जांच करें: 

#1: फंड्स की वर्तमान, वित्तीय स्थिति और लक्ष्य को जाने

किसी भी प्रकार के फंड में निवेश करने से पहले आपको उस फंड के भूत, भविष्य और वर्तमान की स्थिति को देख लेना चाहिए, जैसे की फंड ने अपने शुरुआत से लेकर अब तक अपने निवेशको को कितना प्रॉफिट बना कर दिया है एवं उसका अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है और भविष्य मैं फंड कैसा प्रदर्शन करेगा।

यह सभी बाते एक फंड में देखना महत्वपूर्ण होती है, इन सभी चीजों को देखने के बाद आपको फंड में निवेश करने का विचार करना चाहिए।

#2: फंड का प्रदर्शन और रेटिंग को देखे।

म्यूचुअल फंड्स का पिछले कुछ वर्षों का प्रदर्शन कैसा रहा है, उस फंड को अपने निवेशको द्वारा क्या रेटिंग प्राप्त हुई है, यह भी आपको म्युचुअल फंड सेलेक्ट करने से पहले उसमें देख लेनी चाहिए।

#3: खर्च अनुपात (Expense Ratio) को देखे।

म्युचुअल फंड में कुछ ऐसे फंड भी मौजूद है जिनका खर्च अनुपात (Expense Ratio) काफी अधिक होता है, जो आपके रिटर्न को कम कर देता है, ऐसे में आपको किसी भी फंड का चुनाव करने से पूर्व उसके खर्च अनुपात को जरुर देखना चाहिए।

नॉट: खर्च अनुपात म्युचुअल फंड की फंड मैनेजमेंट फीस होती है, जिसे म्युचुअल फंड को चलाने के लिए अपने निवेशको की निवेश राशि और प्रॉफिट से प्राप्त किया जाता है।

#4: फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले।

यदि आप म्युचुअल फंड का चुनाव करने में किसी भी प्रकार से अपने आप को सक्षम नहीं पा रहे हैं या आपको लगता है कि सही म्युचुअल फंड का चुनाव करना आपके लिए कठिन है, तो ऐसे में आपको एक अच्छे और पेशेवर “फाइनेंशियल एडवाइजर” से सलाहा लेनी चाहिए और उनसे सलाह लेकर आप अपने लिए एक सही म्युचुअल फंड चुन सकते हैं। 

हम आशा करते हैं यहां दी गई जानकारी से आपको अपने लिए एक अच्छा म्युचुअल फंड का चुनाव करना आसन हो जाएगा, लेकिन ध्यान रहे किसी भी फंड में निवेश करने से पहले “निवेश सलाहकार” से सलाह अवश्य प्राप्त करें।

People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर 

प्रश्न: उच्च जोखिम वाले निवेशकों के लिए अधिक मुनाफे वाला फंड कौन सा है?

उत्तर: उच्च जोखिम सहनशीलता वाले निवेशक इक्विटी फंड्स में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि इनमें संभावित रिटर्न अधिक होते हैं लेकिन जोखिम भी अधिक होता है।

प्रश्न: मध्यम जोखिम सहनशीलता निवेशकों के लिए कोनसा फंड सही है?

उत्तर: मध्यम जोखिम सहनशीलता वाले निवेशक हाइब्रिड फंड्स का चयन कर सकते हैं, जो इक्विटी और डेट दोनों का मिश्रण होते हैं।

प्रश्न: इक्विटी फंड्स मैं कितने साल के लिए निवेश करें?

उत्तर: इक्विटी फंड में अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के लिए आपको 5 साल से अधिक समय के लिए निवेश करना होगा।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment