क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?

शेयर बाजार और म्युचुअल फंड में किए गए निवेश पर हमेशा खतरा रहता है।

क्योंकि शेयर बाजार कभी भी एक समान नहीं रहता है यहां काफी ज्यादा उतार चढ़ाव होते हैं।

यहां आपको लाभ के साथ-साथ घाटा भी लग सकता है।

यदि आप म्युचुअल फंड में बिना किसी रणनीति के, बिना सोचे समझे, किसी खराब फंड में निवेश कर देते हैं। 

तो आपका पैसा यहां डूब सकता है, किंतु यह पूरी तरह से डूब जाए यह संभव नहीं है।

क्योंकि म्युचुअल फंड में किया गया निवेश 20 से 30 कंपनियों में विभाजित होता है।

जिसके कारण म्युचुअल फंड में किए गए निवेश पर जोखिम कम रहता है।

अर्थात म्युचुअल फंड में पैसा डूबने की नहीं, बल्कि जोखिम की संभावना रहती है।

आगे और पढ़ने के लिए वेबसाइट पर जाएं।