अक्सर देखा गया है कि जितने भी नए निवेशक हैं जो की हाल ही में म्युचुअल फंड से जुड़े हैं और निवेश करना प्रारंभ कर रहे हैं वह अक्सर इस सवाल को लेकर परेशान रहते हैं कि आखिर म्युचुअल फंड कितने साल के लिए होता है या हमें कितने साल तक म्युचुअल फंड में पैसा डालना होगा।
और आज की इस लेख में आपको इन सवालों के जवाब दिए गए हैं और काफी अच्छे से आपको समझाया भी गया है।
म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है? आईए जानते हैं।
दोस्तों म्युचुअल फंड का कोई निश्चित उम्र या कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं होता है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने वर्षों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, क्योंकि म्युचुअल फंड आपको संपूर्ण आजादी प्रदान करता है, अर्थात आप म्युचुअल फंड में कभी भी पैसा डाल सकते हैं, निकाल सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार उसे बंद भी कर सकते हैं।
अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने वर्षों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं। और आपकी जानकारी के लिए यहां आपके साथ कुछ लंबे समय से चल रहे म्युचुअल फंड के उदाहरण दिए हैं जो की निम्नलिखित है:
- SBI Blue Chip Fund: यह फंड 1985 में लॉन्च हुआ था और आज भी चल रहा है।
- HDFC Equity Fund: यह फंड 1990 में लॉन्च हुआ था और आज चल रहा है।
- Reliance Growth Fund: यह फंड 1995 में लॉन्च हुआ था और 2018 में बंद हो गया था।
नॉट: ध्यान रहे म्युचुअल फंड स्कीम में कुछ “close and scheme” भी रहती है, जैसे की टैक्स सेविंग एवं ELSS आदि। इन स्कीम में लिए गए म्युचुअल फंड की अवधि 3 से 4 वर्ष की होती है, और इन स्कीम में आपका पैसा लॉक हो जाता है, जिसे आप म्युचुअल फंड की अवधि पूरी होने से पहले निकाल नहीं सकते हैं।