2024 में अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?



Adani ka sabse sasta share kaun sa hai, अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है, अदानी के कुल कितने शेयर हैं, अदानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा चल रहा है।

वर्तमान समय में अडानी के लगभग सभी शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई दे रहे हैं, ऐसे में आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, “अदानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है” (Adani ka sabse sasta share kaun sa hai) तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे, साल 2024 में अडानी के कुल कितने शेयर हैं और अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है। तो चलिए देर किस बात की, चलये जानते हैं अडानी के शेयर्स (Adani ke share) के बारे में।

अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है

अडानी के कुल कितने शेयर हैं? (Adani all share list)

यहां पर हमने आपको अदानी ग्रुप के सभी शीर्ष शेयरो के नाम उनकी कीमत के साथ बताए हैं, जो की निम्नलिखित है:

संख्याशेयरो के नाम (Stock Name)शेयरो की कीमत (Price Update 6 Nov 2024
1एसीसी (ACC)₹2359.00 
2अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions)₹1075.30
3अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)₹3046,50
4अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy)₹1721.15
5अदानी पोर्ट्स और एस ई जेड (Adani Ports & SEZ)₹1371.90
6अदानी पावर (Adani Power)₹616.30
7अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas)₹742.30
8अदानी विल्मर (Adani Wilmar)₹343.60
9अम्बुजा सीमेंट (Ambuja Cement)₹582.65
10एनडीटीवी (NDTV)₹185.72

अब अगर बात करें इन सभी स्टॉक में से अडानी का सबसे सस्ता स्टॉक या शेयर कौन सा है, तो इसकी आगे आपको पूरी जानकारी दी गई है।

अडानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

NDTV के 1 शेयर की कीमत: ₹185.72 (6 Nov 2024 के अनुसार)

अडानी का सबसे सस्ता शेयर वर्तमान समय में “एनडीटीवी” (NDTV) है, हालांकि यह अदानी ग्रुप का शेयर नहीं है, पर अडानी ने एनडीटीवी के 29.18% शेयर खरीद रखे हैं, और अदानी एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयर धारक है, जिसके अनुसार अदानी की एनडीटीवी में 37.44% की हिस्सेदारी हो गई है, और इस हिसाब से अदानी का सबसे सस्ता शेयर लिस्ट में, सबसे पहला नाम एनडीटीवी स्टॉक का आता है।

NDTV के बारे में जाने

आप में से अधिकतर लोगों को यह अवश्य पता होगा कि, एनडीटीवी भारत की एक काफी बड़ी समाचार कंपनी है, और आप में से काफी लोग एनडीटीवी चैनल पर समाचार जरूर देखते होंगे, 

और आपकी जानकारी के लिए बता दें, एनडीटीवी की स्थापना प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने वर्ष 1984 में की थी।

एनडीटीवी (NDTV) का फुल फॉर्म या पूरा नाम “New Delhi Television Limited” है, जिसे अधिकांश तौर पर NDTV के नाम से जाना जाता है, इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। इसका कुल मार्केट कैप 1807 करोड़ रूपए है, और इसके आधार पर यह एक स्मॉल कैप समाचार कंपनी है।

एनडीटीवी कंपनी का PE रेश्यो वर्तमान समय में 159.41 के ऊपर ट्रेड हो रहा है, और यदि आप एनडीटीवी स्टॉक की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ट्रेंडिंग एक्सचेंज पर देख सकते हैं।

अडानी का दूसरा सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

अडानी विल्मर के 1 शेयर की कीमत: ₹343.60 (6 Nov 2024 के अनुसार)

अडानी का दूसरा सबसे सस्ता शेयर “अडानी विल्मर” (Adani Wilmar) है, यह अदानी ग्रुप की एक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1999 के अंदर हुई थी, और इस कंपनी को भारत के अदानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर कंपनी द्वारा संचालित किया है।

भारत में इस कंपनी का फॉर्चून ब्रांड काफी अधिक प्रचलित है, भारत में यह कंपनी काफी तेजी से ग्रो होने वाली कंपनियों में से एक बन गई है, जिसे देखते ही देखते काफी कम समय में काफी बड़ी बुलंदियां हासिल की है, हालांकि इस कंपनी के शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं मिला है।

इस कंपनी के शेयर काफी बड़ी-बड़ी कंपनियों और काफी बड़े-बड़े निवेशकों ने खरीद रखे हैं, हालांकि नए निवेशक भी इस कंपनी के शेयर खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

अडानी का तीसरा सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

  • अम्बुजा सीमेंट 1 शेयर की कीमत: ₹582.65 (6 Nov 2024 के अनुसार)
  • अदानी पावर 1 शेयर की कीमत: ₹616.30 (6 Nov 2024 के अनुसार)

अदानी का तीसरा सबसे सस्ता शेयर की सूची में एक शेयर का नाम नहीं, बल्कि 2 शेयर के नाम शामिल है, और वर्तमान समय में अदानी का तीसरा सबसे सस्ता शेयर “अम्बुजा सीमेंट” (Ambuja Cement) और “अदानी पावर” (Adani Power) हैं।

अम्बुजा सीमेंट (Ambuja Cement): यह एक सीमेंट कंपनी है जो कि भारत में काफी ज्यादा प्रचलित है, अम्बुजा सीमेंट के एडवर्टाइजमेंट टीवी चैनलों के ऊपर जरूर देखे होंगे, यह नए मकान, दुकान, होटल, आदि के निर्माण में काम ली जाती है, अंबुजा सीमेंट का इस्तेमाल कई बड़ी सरकारी योजनाओं में भी हुआ है।

और अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट कंपनी को हाल ही में खरीदा है, वर्तमान समय में अंबुजा सीमेंट का शेयर ₹582.65 पर ट्रेड कर रहा है। और इसने अपने सभी शेयर धारकों को काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है।

अदानी पावर (Adani Power): अदानी पावर (Adani Power) भारत की एक निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी है, यह अदानी समूह की एक सहायक कंपनी है। अदानी पावर की स्थापना 22 अगस्त, 1996 मे हुई थी, और इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।

अदानी पावर कि कुल बिजली उत्पादन क्षमता 13,650 मेगावाट है, जिसमें से 13,610 मेगावाट थर्मल पावर में और 40 मेगावाट सौर ऊर्जा में शामिल है। अदानी पावर अपनी इस योजना के ऊपर दिन प्रतिदिन कार्य करती जा रही है। 

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्न

प्रश्न: अदाणी ग्रुप में सबसे अच्छा शेयर कौन सा है?

उत्तर: वर्तमान समय में अदानी ग्रुप का सबसे अच्छा शेयर “अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी पावर” हैं, क्योंकि अभी इन शेयर की कीमत काफी कम है, जो आने वाले समय में निवेशकों को भारी रिटर्न दे सकती है।

प्रश्न: मैं अदानी पावर का शेयर कैसे खरीद सकता हूं?

उत्तर: अदानी पावर का शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक डीमैट खाता बनाना होगा और फ्री में डीमैट खाता आप “angel one” पर बना सकते हैं। और जब आपका खाता बन जाता है, तो आप एंजेल वन पर अपनी केवाईसी करने के बाद अदानी पावर के शेयर खरीद सकते हैं।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment