सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है, हमें कौन से शेयर खरीदने चाहिए, सबसे सुरक्षित शेयर कौन से होते हैं, किस कंपनी के शेयर सबसे सुरक्षित हैं, पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
हर इंसान शेयर बाजार में कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत रखता है और इसी कारण हर व्यक्ति सबसे सुरक्षित शेयर में निवेश करना चाहता है, किंतु वर्तमान समय में शेयर बाजार में 5000 से भी अधिक कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं, ऐसे में सबसे सुरक्षित कंपनी के शेयर तलाश करना थोड़ा मुश्किल है।
पर आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि काफी अधिक रिसर्च के बाद हमने कुछ ऐसे शेयर सुनिश्चित किए हैं, जो आने वाले समय में आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और यह शेयर आपके लिए सबसे सुरक्षित भी साबित हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कौन से शेयर सबसे सुरक्षित हैं।
सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?
शेयर बाजार जोखिमों से भरा है और ऐसे में किसी एक शेयर को सुरक्षित शेयर कहना सही नहीं होगा, क्योंकि शेयर बाजार के सभी शेयर की कीमत हमेशा घटती और बढ़ती रहती है, किंतु एक लार्ज कैप कंपनी के शेयर में सही गणना और सही रीसर्च के साथ लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए, तो आपका पैसा यहां सुरक्षित हो सकता है, और इस तरह के कम जोखिम वाले शेयर को सबसे सुरक्षित शेयर माना जाता है।
और वर्तमान समय में ग्रीन एनर्जी, सरकारी शेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिग और लार्ज कैप कंपनी वाले शेयर, जो की फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग हो वह सभी सबसे सुरक्षित शेयर हैं।
सबसे सुरक्षित शेयर को कैसे पहचाने
वर्तमान समय में सबसे सुरक्षित शेयर को पहचानने के कुछ निम्नलिखित तरीके हैं:
- कंपनी क्या काम कर रही है इसकी जानकारी लेना अति आवश्यक है।
- कंपनी ने कितना कर्जा ले रखा है यह जानकारी भी आपको प्राप्त करनी चाहिए।
- यदि कोई कंपनी अपने काम को लेकर गंभीर है और आगे बढ़ने के लिए कार्य कर रही है, तो उसका मार्केट कैप हमेशा ज्यादा रहता है।
- सुरक्षित कंपनियों के पास मजबूत नगद प्रवाह और लगातार लाभ कमाने की क्षमता होती है।
- सुरक्षित कंपनियां अपने सभी शेयर धारकों को नियमित रूप से लाभांश का भुगतान करती है।
- जिन कंपनी के शेयर में Promotor की शेयर होल्डर की अधिक होती है, वह सुरक्षित कंपनी की श्रेणी में आती है।
- कंपनी की सेल्स कैसी है मार्केट में उसके प्रोडक्ट की कितनी डिमांड है क्या लोग उसे कंपनी के प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं यह देखना भी अति आवश्यक है।
टॉप 5 सबसे सुरक्षित शेयर के उदाहरण
यहां हमने आपको 5 सबसे सुरक्षित शेयर के कुछ उदाहरण बताएं हैं।
संख्या | सुरक्षित शेयर |
---|---|
1 | Green Energy Share (हरित ऊर्जा शेयर) |
2 | Government Share (सरकारी शेयर) |
3 | Banking Share (बैंक के शेयर) |
4 | Large Cap Shares (लार्ज कैप शेयर) |
5 | Mutual Funds (म्यूचुअल फंड्स) |
#1: Green Energy Share (हरित ऊर्जा शेयर)
वर्तमान समय में ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ती नजर आ रही है और आने वाला समय ग्रीन एनर्जी का ही होने वाला है अर्थात सभी देशों की गवर्नमेंट ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है, और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का सबसे बड़ा कारण है, जलवायु में होने वाले परिवर्तन को कम किया जाए, ताकि मानवता को सुरक्षित रखा जा सके।
ऐसे में आप ग्रीन एनर्जी वाले शेयर, जैसे की: Adani Green Energy, Tata Power, SHPEL, Jindal Dairy and Industries, Suzlon Energy, आदि शेयरो को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
#2: Government Share (सरकारी शेयर)
भारत की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ रही है और आज विश्व के सभी देश भारत की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि भारत की गवर्नमेंट भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुमूल्य परिवर्तन कर रही है, सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है।
भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है, ऐसे में सरकारी शेयर को सबसे सुरक्षित शेयर माना जा सकता है और आप सरकारी शेयर में अपना पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
#3: Banking Share (बैंक के शेयर)
भारत की इकोनॉमी बढ़ने के साथ-साथ भारतीय बैंक भी अब एडवांस तकनीक पर काम कर रहे हैं, आज हर भारतीय नागरिक का बैंक में खाता खुला हुआ है और वह अपने बैंक के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर के सभी शेयर की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, ऐसे में आप बैंक के शेयर खरीद कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
#4: Large Cap Shares (लार्ज कैप शेयर)
शेयर बाजार में कंपनियों का वर्गीकरण उनके बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के आधार पर किया जाता है, बाजार पूंजीकरण किसी कंपनी के सभी जारी किए गए शेयरों के वर्तमान बाजार मूल्य का कुल योग होता है।
Large Cap Shares का मतलब उन कंपनियों के शेयरों से है जिनका बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक होता है। आमतौर पर, किसी देश के शीर्ष 100 या 200 सबसे बड़ी कंपनियों को Large Cap कहा जाता है। और लार्ज कैप में वह कंपनियां होती है जिनमें लंबे समय के लिए किया गया निवेश सलाना 12% से अधिक प्रॉफिट में रहता है।
#5: Mutual Funds (म्यूचुअल फंड्स)
सबसे पहले हम आपको बता दें, म्युचुअल फंड कोई शेयर नहीं है बल्कि यह एक शेयर बाजार में निवेश करने का जरिया है, अर्थात म्युचुअल फंड ऐसे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट होते हैं, जो कई निवेशकों के पैसे को एक साथ जमा करते हैं और फिर उस पैसे को विभिन्न संपत्तियों जैसे स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज और रियल एस्टेट में निवेश करते हैं।
ये फंड पेशेवर फंड मैनेजरों द्वारा प्रबंधित किए जाते हैं, जिनका काम फंड के निवेशों का चयन करना और प्रबंधन करना होता है, ताकि अधिकतम रिटर्न हासिल किया जा सके। म्युचुअल फंड के माध्यम से एक नया निवेशक, अर्थात जिसे शेयर बाजार की समझ बिल्कुल भी नहीं है वह व्यक्ति भी म्युचुअल फंड के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर सकता है।
म्युचुअल फंड में भी शेयर बाजार की तरह जोखिम शामिल है किंतु म्युचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश आपको 12% से लेकर 40% सालाना का प्रॉफिट दे सकता है, जो की कई म्युचुअल फंड कंपनियां इतना प्रॉफिट बना रही है।
हम आशा करते हैं आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमने आपको “सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?” से संबंधित जानकारी प्रदान की है और यदि आप शेयर बाजार से जुड़ी अन्य जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर मौजूद शेयर बाजार से संबंधित लिखो को पढ़ सकते हैं।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर कौन सा है?
उत्तर: लॉन्ग टर्म के लिए “Large Cap Shares” सबसे अच्छे माने जाते हैं यह आपको लंबे समय में 12% से लेकर 20% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
प्रश्न: भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
उत्तर: भविष्य में आपको ग्रीन एनर्जी सेक्टर के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, क्योंकि आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ने वाली है, ग्रीन एनर्जी में Adani Green Energy, Tata Power, SHPEL, Jindal Dairy and Industries, Suzlon Energy जैसे कई शेयर शामिल है।
प्रश्न: भारत में किस सेक्टर का शेयर तेजी से बढ़ रहा है?
उत्तर: वर्तमान समय में आईटी (IT) सेक्टर के शेयर तेजी से बढ़ रहे है, पर भविष्य में दिन प्रतिदिन ग्रीन एनर्जी की डिमांड बढ़ती हुई देखने को मिल रही है, ऐसे में अब आपको आईटी सेक्टर के साथ-साथ, ग्रीन एनर्जी सेक्टर के शेयर को भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए।
नॉट: यदि आप निवेश के बारे में अनिश्चित हैं, तो वित्तीय सलाहकार से सलाह लें, जो आपको आपके लक्ष्यों और जोखिम सहनशीलता के आधार पर सही शेयरों का चयन करने में मदद कर सकता है