म्यूचुअल फंड से पैसा कब निकाल सकते हैं?



म्युचुअल फंड से पैसा कब निकाला जा सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि म्युचुअल फंड भिन्न-भिन्न प्रकार के होते हैं, और यहां हमने आपको सभी प्रकार के फंड से पैसा कब निकाल सकते हैं, इसकी संपूर्ण जानकारी दी है। जिसके अनुसार आप अपने म्युचुअल फंड से पैसा निकालने की समय सीमा जान सकते हैं। 

म्यूचुअल फंड से पैसा कब निकाल सकते हैं?

#1: ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स से पैसा कब निकाल सकते हैं?

अगर आप ओपन एंड्रॉयड म्युचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं, तो आप ओपन एंडेड म्युचुअल फंड से किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं, यहां समय सीमा की कोई पाबंदी नहीं है, ओपन एंडेड स्कीम से पैसा निकालने के लिए आपको फंड हाउस में रिडेम्प्शन का अनुरोध करना होता है और जिसके 2 से 3 दिन में आपको पैसा अपने बैंक खाते में प्राप्त हो जाता है।

#2: क्लोज्ड-एंडेड म्यूचुअल फंड्स से पैसा कब निकाल सकते हैं?

क्लोज्ड-एंडेड म्यूचुअल फंड्स मैं निवेश किए गए पैसे पर निश्चित समय के लिए लॉक-इन अवधि रहती है, अर्थात क्लोज्ड-एंडेड म्यूचुअल फंड्स मैं आमतौर पर 3 से 5 साल के लिए लॉक-इन अवधि लगी होती है, आप लॉक-इन अवधि पूरी होने से पहले अपने पैसे को इस स्कीम से नहीं निकाल सकते हैं। 

#3: टैक्स सेविंग (ELSS) म्यूचुअल फंड्स से पैसा कब निकाल सकते हैं?

ELSS (Equity Linked Savings Scheme) म्यूचुअल फंड्स में 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है, और 3 साल की अवधि पूरी होने से पहले आप अपने पैसे को नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन 3 साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद, आप अपने पैसे को किसी भी समय निकाल सकते हैं।

#4: सिस्टमेटिक विथड्रावल प्लान (SWP) से पैसा कब निकाल सकते हैं?

सिस्टमेटिक विथड्रावल प्लान (SWP) में किए गए निवेश को आप मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर एक निश्चित राशि निकाल सकते हैं। अर्थात SWP प्लान में एक बार बड़ा अमाउंट निवेश करने के बाद आप अपने निवेश के प्रॉफिट को मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या सालाना अपनी इच्छा अनुसार थोड़ा-थोड़ा करके निकाल सकते हैं। 

#5: एक्ज़िट लोड और टैक्सेशन म्यूचुअल फंड्स से पैसा कब निकाल सकते हैं?

एक्ज़िट लोड म्यूचुअल फंड्स: इन फंड्स से कभी भी पैसा निकाला जा सकता है, किंतु इनमें से कुछ फंड्स ऐसे होते हैं जिन पर एक्जिट लोड लगाया जाता है यदि आप 1 साल से पहले अपना पैसा निकालते हैं तो इन फंड्स में आपको 0.5%-1% का एक्ज़िट लोड देना होता है, 

टैक्सेशन म्यूचुअल फंड्स: शॉर्ट टर्म के लिए अपने पैसे पर लगने वाले टैक्स से बचने के लिए टैक्सेशन म्युचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है, यहां से आप अपना पैसा कभी भी निकाल सकते हैं, किंतु ध्यान रहे दूसरे फंड्स के मुकाबले टैक्सेशन म्युचुअल फंड में काफी कम ब्याज मिलता है।

हमें उम्मीद है इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

People also ask: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: क्या म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने पर कोई शुल्क (एक्ज़िट लोड) लगता है?

उत्तर: जी हाँ, कुछ म्यूचुअल फंड्स पर एक्ज़िट लोड लगता है, यदि आप एक निश्चित अवधि (जैसे 1 साल) के अंदर पैसा निकालते हैं, तो आपको 0.5% से 1% तक का एक्ज़िट लोड देना होता है।

प्रश्न: मुझे अपने निवेश से कब पैसा निकालना चाहिए?

उत्तर: वैसे तो जब भी आपको पैसों की काफी अधिक जरूरत हो तब आप अपना पैसा म्युचुअल फंड से निकाल सकते हैं, किंतु यदि आप अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा होने के बाद पैसा निकालते हैं तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है।

प्रश्न: रिडेम्प्शन के बाद पैसा मेरे बैंक खाते में कब मिलेगा?

उत्तर: आमतौर पर रिडेम्प्शन के 1-3 कार्यदिवसों में आपके बैंक खाते में पूरा पैसा मिल जाता है।

प्रश्न: क्या म्यूचुअल फंड से निकाले गए पैसे पर टैक्स लगता है?

उत्तर: जी हाँ, आपके निवेश के प्रकार और अवधि के आधार पर आपको अपने म्युचुअल फंड से निकाले गए पैसे पर टैक्स देना होता है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment