म्यूचुअल फंड सही है या गलत?, क्या म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक आदर्श निवेश है?



समाचार पत्र, सोशल मीडिया एवं टेलीविजन पर दिखाए गए ऐड में काफी बार हमें यह देखने, सुनने और पढ़ने को मिलता है “म्युचुअल फंड सही है” और यह देखकर काफी निवेशकों के मन में यह सवाल उत्पन्न होता है “म्यूचुअल फंड सही है या गलत” और आज हम इस विषय पर ही चर्चा करेंगे। 

म्यूचुअल फंड सही है या गलत?

Mutual fund sahi hai ya galat

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें, बाजार में मौजूद सभी निवेश से जुड़े साधनों एवं निवेश के तरीकों में सबसे सेफ “म्युचुअल फंड” को ही माना गया है, क्योंकि सबसे अधिक मुनाफा निवेशकों ने म्यूचुअल फंड से ही कमाया है, म्युचुअल फंड अन्य निवेश के साधनों में सबसे सुरक्षित है।

म्युचुअल फंड के माध्यम से एक अनजान व्यक्ति भी बाजार में पैसा निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकता है, हालांकि, म्युचुअल फंड में निवेश करने से पूर्व हर म्युचुअल फंड कंपनी तथा टीवी पर दिखाए गए ऐड के माध्यम से हमें हमेशा यह बात अक्सर कही जाती है:

“म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों ध्यान से पढ़ें।”

जिसका मतलब है कि आपको म्युचुअल फंड में निवेश करने से पूर्व बाजार जोखिमों का जरूर ध्यान रखना चाहिए और कभी भी अपना पूरा पैसा एक जगह पर निवेश नहीं करना चाहिए। यदि आप एक सही म्युचुअल फंड का चुनाव कर लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको म्युचुअल फंड में 15% से अधिक सालाना रिटर्न देखने को मिल सकता है। 

पर यदि आप किसी गलत म्युचुअल फंड का चुनाव कर लेते हैं और उसमें पैसा निवेश कर देते हैं या फिर आप मार्केट के उतार चढ़ाव को देखकर घबराकर अपना पैसा म्युचुअल फंड से निकाल लेते हैं तो यहां आपको एक बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

इसलिए म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने से पहले एक वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें और साथ ही एक अच्छे फंड का चुनाव कर लंबी अवधि के लिए SIP करें।

People also ask: कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न: म्यूचुअल फंड में नुकसान कब होता है?

उत्तर: म्युचुअल फंड में निवेशकों का पैसा NAV के रूप में दिखाई देता है, जिसकी कीमत बाजार के उतार-चढ़ाव के आधार पर कम या ज्यादा होती रहती है, ऐसे में यदि आपकी खरीदी हुई NAV की कीमत कम हो जाती है, तो आपको यहां भारी नुकसान देखने को मिल सकता है।

प्रश्न: 1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

उत्तर: बीते 1 साल में इंडेक्स म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 52% तक का रिटर्न बनाकर दिया है, वहीं पिछले 10 साल में इंडेक्स म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को 15% से लेकर 25 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

प्रश्न: क्या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना सही है?

उत्तर: यदि आप एक अच्छे इंडेक्स म्युचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि पिछले 10 साल में इंडेक्स म्युचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 15% से अधिक का रिटर्न दिया है।


मेरा नाम जतिन पांचाल है और मैं MutualFundsHindi.com का Founder हूं। हमारा मिशन आप सभी को शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, और निवेश संबंधित बहुमूल्य जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

Leave a Comment